द लीडर हिंदी : भारत की शानदार जीत से देशभर में जहां जश्न का माहौल है. वही 17 साल बाद भारत की टी-20 विश्व कप जीत पर दो बार के वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर गदगद दिखाई दे रहे हैं. राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे गौतम गंभीर ने कहा, ‘पूरा देश बहुत खुश है. टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई दी है.
उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी टिप्पणी की है.मैं राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की.”रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने पर गंभीर ने कहा कि विश्व कप की जीत के साथ इससे बेहतर क्या हो सकता है. जो आप अपना टी-20 करियर समाप्त करें. उन्होंने कहा, “दोनों बेहद महान खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. मैं उन्हें बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो देश और टीम के लिए ऐसे ही अपना योगदान देना जारी रखेंगे.”