जनरल उपेंद्र यादव ने संभाली आर्मी चीफ की कमान, ये सेना प्रमुख हुआ आज रिटायर

द लीडर हिंदी : भारतीय सेना प्रमुख मनोज पांडे आज सेना से रिटायर हो गए. भारतीय सेना में सेवा का आज उनका अंतिम दिन रहा. पांडे अपने 26 महीनों के कार्यकाल के बाद रिटायर हुए हैं.वही जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार (30 जून) को नए आर्मी चीफ का चार्ज संभाला. जनरल द्विवेदी 30वें सेना प्रमुख हैं. वे इसी साल 19 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने थे. आर्मी चीफ बनने पर द्विवेदी लेफ्टिनेंट जनरल से जनरल रैंक पर प्रमोट हुए हैं.

भारत सरकार ने 11 जून की रात उन्हें आर्मी चीफ बनाने का ऐलान किया था. इससे पहले वे सेना के वाइस चीफ, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर, DG इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं.जनरल द्विवेदी ने आर्मी चीफ के तौर पर जनरल मनोज पांडे की जगह ली है. जनरल मनोज पांडे आज ही रिटायर हुए हैं. लास्ट वर्किंग डे पर सेना की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे 26 महीने तक आर्मी चीफ रहे.मनोज पांडे को एक महीने का एक्सटेंशन दिया था.

रिटायर्ड जनरल मनोज पांडे 31 मई को रिटायर होने वाले थे. हालांकि, सरकार ने पिछले महीने उनका कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. 25 मई को उन्हें एक्सटेंशन देने की घोषणा हुई थी. आम तौर पर सेना में इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते.इस कदम से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि जनरल द्विवेदी को सेना की टॉप पोस्ट के लिए नजर अंदाज किया जा सकता है. लेकिन सरकार के ऐलान के साथ ही इन सभी अटकलों पर विराम लग गया.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…