टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी जंग आज

द लीडर हिंदी: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज यानी 29 जून, शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच ये खिताबी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा. फैंस के नजरें आ होने वाले मैच पर टिकी रहेगी. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया है .और तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है.जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अफ़ग़ानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की है.वही भारतीय टीम ने अपने सभी सात मैच जीते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.इनमें से 14 में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं में दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं.बतादें इस मैच में के ज़रिए टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली ट्रॉफी की तलाश में मैदान पर उतरेगी.बारबाडोस की लोकल टाइमिंग के अनुसार मैच की शुरुआत सुबह साढे़ 10 बजे से होगी. हालांकि भारतीय समय के अनुसार मैच रात में 8 बजे से शुरू होगा.टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच, जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, उसे भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.