इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप

द लीडर हिंदी: देश में लगातार स्कूल और फ्लाइट और अस्पतालों को बस से उड़ाने की धमकी भरी खबरें मिल रही है.इस महीने की शुरुआत में दिल्ली- एनसीआर के 200 से भी अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी..इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया था.अब चेन्नई से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई.

शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. फ्लाइट 6E 5314 ने चेन्नई से सुबह करीब सात बजे उड़ान भरी थी. यह सुबह करीब पौने नौ बजे मुंबई हवाईअड्डे पर उतरी. हवाईअड्डे के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा. फिलहाल, पूरे विमान की तलाशी ली जा रही है.वही एक रिपोर्ट के मुताबीक, विमान में 172 लोग सवार थे.

सूनसान जगह पर ले जाया गया विमान
बता दें इंडिगो ने बयान जारी कर बताया, चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5314 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया.सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों पर विमान को सुनसान जगह पर ले जाया गया. सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं. फिलहाल विमान की तलाश की जा रही है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जाएगा।’

कुछ दिनों में मिली तीसरी धमकी
बता दें, हाल फिलहाल के दिनों में किसी फ्लाइट को मिली यह तीसरी धमकी है. इससे पहले दिल्ली से बनारस जाने वाली फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी. दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था.वही अब शनिवार को चेन्नई से मुंबई जाने वाली इस फ्लाइट में इस तरीके का एक नोट मिला है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की छानबीन में जुट गई है.

इंडिगो ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है जिसके मुताबिक, सभी 172 यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं.विमान की अभी जांच चल रही है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाएगा.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…