द लीडर हिंदी : मुंबई में शरद पवार की पार्टी एनसीपी की तरफ़ से इस साल भी रमज़ान में इफ़्तार का आयोजन किया गया. मुसलमानों कों साधने के साथ सत्तापक्ष को भी यह संदेश दिया गया कि विपक्षी गठबंधन एक है. और चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने जा रहा है. माहे मुबारक की मुबारकबाद से बात शुरू हुई और मुल्क की उन घटनाओं तक पहुंची जिनमें मॉब लिंचिंग की गई. दिल्ली में नमाज़ियों को लात मारने का ज़िक्र भी हुआ. यह भी कहा गया कि ज़ुल्म की रात जितनी सियाह होती है, उसके ख़त्म होने की सुबह बेहद रोशन होगी. वो वक़्त आने ही वाला है.
इफ़्तार में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल, एक्स मिनिस्टर फौज़िया ख़ान, मुबीन कुरैशी, शिवसेना उद्धव ठाकरे की पार्टी से सांसद अरविंद सावंत, सचिन अहिर, MLC कांग्रेस पार्टी की मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और अमीन पटेल, समाजवादी पार्टी से भिवंडी के एमएलए रईस शेख भी मौजूद रहे. जब अज़ान का वक़्त हुआ तो शरद पवार ने काली टोपी पहनी और गले में साफा डाला.इस दौरान मज़हबी दस्तरख़्वान से चुनाव में सियासी संदेश दिया है . वही इस मौके पर नेताओं की ज़ुबां पर अल्पसंख्यकों से नाइंसाफ़ी की गूंज दिखी.वही शरद पवार बोले-इफ़्तार की दावत क़ुबूल करने पर शुक्रिया