जानिए बरेली SSP दफ़्तर में किस चीज़ की दवा खा रहे पुलिस अफसर

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में 8 गोलियां अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस कर्मियों को 8 गोलियां का सेवन कराया. .वही इस दौरान फ़रियाद लेकर पहुंचने वाले लोगों को भी इन गोलियों को खिलाया गया. बता दें मंडरभर में 8 गोलियां अभिजान चल रहा है. जिसके चलते जो पुलिसकर्मी ये गोलियों का सेवन नहीं कर पाते उन्हें आज ये दवा खिलाई गई.

बता दें साल में एक बार बड़ी बीमारी से बचने के लिये ये दवा खिलाई जाती है.अभियान के तहत सबसे पहले एसपी क्राइम और फिर स्टाफ ने 8 गोलियां खाई. सुबह 10 बजे के बाद ये अभियान शुरू हो गया था. बता दें जब एसएसपी दफ़्तर पर पुलिस अफसर अपने कार्यालयों में पहुंच चुके थे. फ़रियादियों के आने का सिलसिला भी चल रहा था. तभी ज़िला अस्पताल से डॉक्टरों और स्टॉफ की टीम पहुंची. इसके साथ ही पुलिस अफसर और उनके मातहत कार्यालयों से बाहर निकल आए.

एसपी क्राइम मुकेश कुमार ने डॉक्टर से बात की. उनसे गोलियां लेने के बाद मुंह में रखीं और पानी से खा लीं. इसी तरह एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह ने किया. बारी-बारी एसएसपी दफ्तर का स्टाफ भी आठ-आठ गोलियां चट कर गया. उसके बाद बारी आई फ़रियादियों की. कुछ तो दाएं-बाएं हो गए लेकिन ज़्यादातर ने बात को समझा और सरकार के सेहत से जुड़े अभियान में सहयोग किया. दवा का सेवन कर लिया.

बतादें अभियान के दौरान जो पुलिसकर्मी यह दवा खाने से छूट जाते थे उनको दवा खिलाई गई.इसी के चलते बरेली में पुलिस कर्मियों के साथ साथ एसपी क्राइम और फिर स्टाफ ने इस अभियान के तहत 8 गोलियों का सेवन किया.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.