द लीडर हिंदी: खबर यूपी के जिला बरेली से है. जहां शनिवार शाम फाइक एन्क्लेव स्थित घर में सेवानिवृत्त सैनिक बेहोशी की हालत में मिले.जबकि उनकी पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली. इतना ही नहीं दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर पूर्व सैनिक को बाहर निकाला. सैनिक की हालत गंभीर होने के चलते उन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
बता दें कि कमरे में हाथ सेंकने के लिए छोटा सिलिंडर जलता मिला.वही सिलिंडर से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है.बता दें कि कैंट थाने के गांव परगवां निवासी सेवानिवृत्त सैनिक जमील अहमद (65) कुछ साल से फाइक एन्क्लेव में रह रहे हैं. उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उनका दूसरा निकाह 44 साल की रेहाना बी से हुआ था. रेहाना की बहन शबाना शहर में रहती हैं.
घर का दरवाजा अंदर से था बंद
रुहेलखंड चौकी प्रभारी विपिन चौधरी के मुताबिक शबाना ने शनिवार रात रेहाना को कॉल की.कॉल रिसीव न होने पर बहनोई का नंबर लगाया. उनका भी कॉल रिसीव नहीं हुआ तो वह बहन के घर पहुंची. दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो पुलिस को जानकारी दी गई.
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो बेड पर एक तरफ जमील और दूसरी तरफ रेहाना पड़ी थीं. कमरे में गैस का छोटा सिलिंडर जल रहा था. रेहाना का शरीर ठंडा पड़ चुका था.पुलिस दोनों को निजी अस्पताल ले आई. वहां रेहाना को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि जमील को आईसीयू में भर्ती किया गया.
घटना के पीछे कोई साजिश, बहनोई पर लगाया आरोप
शबाना ने बहनोई जमील पर आरोप लगाया कि वह बहन को परेशान करते थे. एक और निकाह करने की बात करते थे. शबाना को लग रहा था कि घटना के पीछे कोई साजिश है. हालांकि पुलिस इसे इत्तेफाक ही मान रही थी. वही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि गैस की वजह से ही महिला की मौत होने का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह साफ होगी.