बरेली: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के नेतृत्व में बरेली जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के निर्देशन में विधि छात्रों का समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत विधि छात्रों ने सरकारी संस्थानों में जाकर लगातार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्दोष कुमार ने बताया कि विधि छात्रों के समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतिम दिन विधि छात्रों के एक ग्रुप ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। जहां जिलाधिकारी के समक्ष हुए प्रशिक्षण में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा विधि छात्रों को कलेक्ट्रेट में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई l विधि छात्रों के साथ पैरा लीगल वालंटियर साधना कुमारी उपस्थित रहीं। साधना द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी विधि छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया है। विधि छात्रों के दूसरे ग्रुप ने सदर तहसील व सूचना विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्रीय कारागार और बाल संप्रेक्षण गृह में भी विधि छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रशिक्षण प्राप्त किया। पैरा लीगल वालंटियर ज्वाला देव अग्रवाल द्वारा केंद्रीय कारागार में सिद्ध दोष बंदियों के संबंध में विधि छात्रों को प्रशिक्षण दिलाया गया। जिसमें डिप्टी जेलर द्वारा विधि छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। बाल संप्रेक्षण गृह में पैरा लीगल वालंटियर सपना द्वारा बाल अपराधों में निरुद्ध वाल बंदियों के बारे में विधि छात्रों को पूर्ण जानकारी दी गई और जुविनाइल एक्ट के बारे में बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक द्वारा विधि छात्रों को जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से केंद्रीय कारागार बरेली में पैरा लीगल वालंटियर ज्वाला देव अग्रवाल, कलेक्ट्रेट परिसर साधना, तहसील क्षेत्र शुभम राय, साइबर थाना बरेली रजत कुमार, थाना कोतवाली सत्यपाल सिंह, जनपद न्यायालय परिसर तरुण कुमार पैरा लीगल वालंटियर के रूप में विधि छात्रों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिदिन उपस्थित रहे और विधि छात्रों के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालंटियर द्वारा संपूर्ण सहयोग रहा है।