हिमाचल के किन्नौर में लैंडस्लाइड, सांग्ला घाटी में पुल टूटने से 9 लोगों की मौत

0
411

द लीडर हिंदी, लखनऊ | हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बड़ा हादसा हुआ है. सांग्ला घाटी में पुल टूटने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई है. किन्नौर जिले के एसपी साजू राम राणा ने कहा कि नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं. इस घटना में बटसेरी पुल टूट गया. एसपी ने कहा कि रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर मौजूद है.

जानकारी के मुताबिक, सांग्ला जा रही पर्यटकों से भरी गाड़ी लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई. पर्यटक छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं. मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से फिसलते हुए तेजी से नीचे आए और पुल को अपनी चपेट में ले लिया. वहां चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम को भी भारी नुकसान पहुंचने की जानकारी मिल रही है. वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इस भयावह दृष्य को कैद किया.

यह भी पढ़े-अपने खर्चे पर मेदांता में इलाज करा सकते हैं आजम खान, मोबाइल पर बात, न मिलने की इजाजत : SC

यह भी पढ़े-PM मोदी के ‘मन की बात’ की बड़ी बातें, टोक्यो ओलंपिक में तिरंगा देख रोमांचित हुआ देश

बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से फिसलते हुए तेजी से नीचे आए और पुल को अपनी चपेट में ले लिया. वहां चल रहे कंस्ट्रक्शन के काम को भी भारी नुकसान पहुंचने की जानकारी मिल रही है.

वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इस भयावह दृश्य को कैद किया. आज दोपहर डेढ़ बजे के करीब पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टानें नीचे आने लगीं. जब चट्टानें नीचे की तरफ आ रही थीं तो बारूद या बम फटने जैसी आवाज निकल रही थी. इसने पुल को अपनी चपेट में ले लिया और ये दो टुकड़ों में टूट गई.

यह भी पढ़े-UP के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here