#CoronaVirus: UP में कोरोना के 89 नए केस, अकेले कानपुर में मिले 22 मामले

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर में प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. लेकिन कई दिनों बाद आज बुधवार को सूबे में 50 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है. ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना के 89 नए मरीज मिले है. जिनमें से 22 नए संक्रमण के मामले सिर्फ कानपुर में मिले हैं.

यह भी पढ़ें: अनिल देशमुख के खिलाफ CBI ने मारा छापा, 12 जगहों पर एक साथ दबिश

116 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज

वहीं 24 घंटे में 2 लाख 53 हजार 94 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 89 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिले स्तर पर व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

वैक्सीनेशन को ओर तेज करने की जरूरत

सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश में जुलाई में एक करोड़ 45 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है. यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है. कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करने की आवश्यकता है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए.

यह भी पढ़ें:  88 साल की उम्र में पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर ने दुनिया को कहा अलविदा

सीएम योगी ने कहा कि हर मरीज को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. शासकीय सेवा के लोग हों और निजी/आउटसोर्सिंग सेवा से संबंधित लोग, निर्धारित दायित्वों का पूरी कर्मठता के साथ निर्वहन करें.

लापरवाही पर होगी कठोरतम कार्रवाई

लापरवाही/नेगलेजेंसी के कारण यदि प्रदेश में किसी भी मरीज की दुःखद मृत्यु हुई तो संबंधित कम्पनी, अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई करें. स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग और गृह विभाग द्वारा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें:  देवभूमि में आफत की बारिश, बदरीनाथ-केदारनाथ समेत कई सड़कें बंद

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास पंचायती राज, गृह, महिला एवं बाल विकास आदि विभाग परस्पर समन्वय के साथ मिशन शक्ति के अगले चरण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा.

डीए जारी करने के सम्बंध में वित्त विभाग तैयारी करे

कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किये गए डीए को जारी करने के सम्बंध में वित्त विभाग तैयारी करे और शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि, एल्डर हेल्पलाइन के माध्यम से अकेले रह रहे बुजुर्गों की पूरी सूची जिले स्तर पर होनी चाहिए. सूची में यह भी होना चाहिए कि बुजुर्गों को किस प्रकार की बीमारी है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार कराया जा सके.

यह भी पढ़ें:  यूपी के चुनाव में भाजपा सांसदों को विशेष जिम्मेदारी, दिल्ली में आज से दो दिन विशेष मंथन

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…