द लीडर हिंदी : शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक के सबसे बड़े आउटेज का सामना किया है. इसके चलते बहुत सी सर्विसेज प्रभावित हुई हैं . देश में क्राउड स्ट्राइक अपडेट की वजह से हुई इस समस्या की वजह से एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर इसका बड़ा असर पड़ा.वही सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने बताया है कि आईटी सेवाओं में आई बाधा के कारण दुनियाभर में 85 लाख कंप्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया था.
साइबर सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट के बाद आई इस ख़ामी को लेकर अब तक कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया था.इस घटना को साइबर इतिहास की सबसे ख़राब घटना बताया गया है. माइक्रोसॉफ़्ट अपने उपभोक्ताओं को इससे निकलने में मदद कर रही है.कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि ‘हमने वर्तमान में अनुमान लगाया है कि क्राउडस्ट्राइक के अपडेट की वजह से 85 लाख विंडोज़ डिवाइसेज़ पर असर हुआ है.’ इस पोस्ट में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट डेविड वेस्टन ने कहा है कि ये संख्या दुनियाभर की विंडोज़ मशीनों का एक फ़ीसदी से भी कम है