उत्तरी फ्रांस में प्रवासियों की नाव पलटने से 8 लोगों की मौत

द लीडर हिंदी: उत्तरी फ्रांस में बड़ा हादसा हुआ है. यहां फ्रांस से इंग्लैंड की तरफ समुद्र के रास्ते जाने की कोशिश में प्रवासियों से भरी नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई.बतादें हाल के दिनों में प्रवासियों ने छोटी नावों में खतरनाक तरीके से चैनल को पार करने के कई प्रवास किए हैं. कुछ दिन पहले ही साल का सबसे बड़ा बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 12 प्रवासी मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को 24 घंटों में 200 लोगों को बचाया गया. इस घटना की खबर फ्रांसीसी पुलिस ने दी है.

मिली जानकारी के मुताबीक बुलॉयन-सू-मेयर के उत्तर में नाव के पानी फंसने के बाद राहत कर्मियों को स्थानीय समयानुसार रात के एक बजे जानकारी दी गई थी. रबर की इस जहाज में क़रीब 50 लोग सवार थे. तट से निकलने के कुछ देर बाद ही नाव डूबने लगी थी.इस घटना से दो साप्ताह पहले भी इस इलाक़े में प्रवासियों से भरी नाव के डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें छह बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल थी.

ब्रितानी सरकार के एक प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि इस मामले में जांच का नेतृत्व फ्रांस के अधिकारी कर रहे हैं.ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा, “समुद्री रास्ते में लोगों के जान गंवाने के बारे में सुनना दुखद है.”https://theleaderhindi.com/kapil-mishras-attack-on-kejriwal-finally-a-corrupt-chief-minister-has-to-leave-the-chair/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, ईरान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग

द लीडर हिंदी: मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए…