बिहार के सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 कांवड़ियों की मौत, सीएम नीतीश ने मुआवजा देने का किया ऐलान

द लीडर हिंदी : आज यानी 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है. ऐसे में शिव भक्तों की मंदिरों में भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है.जहां इस बार सावन का महीना खास है. 72 सालों बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं.वही दूसरी तरफ सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई. इसमें 7 कांवड़ियों की दबने से मौत हो गई. हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

वही हादसे की दो वजह सामने आई हैं. पहली- प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया, ‘मंदिर के पास फूल बेच रहे दुकानदारों का लोगों से झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही अफरा-तफरी मची. लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे. मैं भी लाश के नीचे दबा हुआ था, लोगों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला. 1-2 मिनट और रहता तो मेरी भी मौत हो जाती.

वही दूसरी वजह मृतकों के परिजन ने बताई.उनका आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है. बराबर पहाड़ी पर श्रद्धालु एक तरफ से उतर और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे. आपा-धापी मचने पर व्यवस्था में लगे वॉलंटियर्स लाठी भांजने लगे.इससे भगदड़ मची, जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे और दब गए.

मिली जानकारी के मुताबीक जहानाबाद सदर अस्पताल में अभी 7 शवों को लाया गया है और मृतकों की संख्या अभी ओर भी बढ़ सकती है. सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं. भगदड़ रात के समय हुई है. पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.https://theleaderhindi.com/know-whom-did-pt-usha-defend-on-vinesh-phogat-case-whom-did-she-hold-responsible/ घायलों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल और जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.