गांधीनगर में 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, जानें किन स्टार्स, निर्माताओं की झोली में गिरे अवॉर्ड्स

द लीडर हिंदी : 2024 का आगाज हो गया है और इसके साथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का भी आगाज हो गया. शनिवार, 27 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई, और यह आज यानी 28 जनवरी तक जारी रहेगा. बीती रात कई कैटेगरी में अवॉर्ड की घोषणा की गई.

वही शनिवार रात यहां बॉलीवुड के सितारे रेड कार्पेट पर उतर आए. बता दें करण जौहर, जान्हवी कपूर, जरीन खान और नुसरत भरूचा समेत कई नामचीन हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं. सभी सितारों ने एक-दूसरे की सफलता और उपलब्धियों का जश्न मनाया.वही फिल्मफेयर अवॉर्ड कई स्टार्स और निर्माताओं की झोली में आया. नजर डाल लेते हैं साल 2024 के फिल्मफेयर विजेताओं की सूची पर

शनिवार को तकनीकी श्रेणी के विजेताओं की घोषणा
शनिवार को तकनीकी श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई. इस कार्यक्रम ने कई लोगों का ध्यान खींचा. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का मुख्य कार्यक्रम रविवार (28 जनवरी) को गुजरात के गांधीनगर में आयोजित होने वाला है. फिल्मफेयर पुरस्कार से बॉलीवुड के असाधारण कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं और तकनीशियनों को सम्मानित किया जाता है. बता दें लोकप्रिय फिल्मों में उनके काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन के लिए कई प्रसिद्ध हस्तियों को विभिन्न श्रेणियों में नामांकित किया गया था. मुख्य श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा रविवार यानी आज की जाएगी.

जानिए किन फिल्मों का चढ़ा रंग
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अभिनीत ‘जवान’ ने सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. वही रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर ड्रामा ‘एनिमल’ ने सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन श्रेणी में विजेता की ट्रॉफी जीती. वहीं, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार गणेश आचार्य को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘व्हाट झुमका’ के लिए दिया गया.

शनिवार को इन श्रेणियों में दिया गया सम्मान
सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन- सुब्रत चक्रवर्ती (सैम बहादुर)
सर्वश्रेष्ठ संपादन – जसकुंवर सिंह कोहली (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)
सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन- कुणाल शर्मा (सैम बहादुर)
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी- अविनाश अरुण धावरे (थ्री ऑफ अस)
सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स – रेड चिलीज (जवान)
सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइन- सिंक सिनेमा (एनिमल)
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी- गणेश आचार्य (व्हाट झुमका, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन- सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर, और निधि गंभीर (सैम बहादुर)
सर्वश्रेष्ठ एक्शन- स्पिरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्पाकडी, और सुनील रोड्रिग्स (जवान)

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…