भारी बारिश और बिजली गिरने से यूपी बिहार और झारखंड में 56 मौत

द लीडर हिंदी : देशभर के कई जिलों में भारी बारिश का कहर भी जारी है.गरज-चमक के साथ तेज बारिश के बीच बिजली भी चमक रही है.जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा बैठे. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों के दौरान 56 लोगों की मौत हुई है. UP में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसे में 32 लोगों की जान गई है.वही राज्य के 12 जिलों के करीब 800 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं.वही बिहार में बिजली गिरने से 21 और झारखंड में 3 की मौत हुई है.IMD ने गुरुवार (11 जुलाई) को बिहार में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.राज्य में गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं.वही गोपालगंज, पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।