भारी बारिश और बिजली गिरने से यूपी बिहार और झारखंड में 56 मौत

द लीडर हिंदी : देशभर के कई जिलों में भारी बारिश का कहर भी जारी है.गरज-चमक के साथ तेज बारिश के बीच बिजली भी चमक रही है.जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा बैठे. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में बारिश, बाढ़ और बिजली गिरने से पिछले 24 घंटों के दौरान 56 लोगों की मौत हुई है. UP में बाढ़-बारिश से जुड़े हादसे में 32 लोगों की जान गई है.वही राज्य के 12 जिलों के करीब 800 गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हैं.वही बिहार में बिजली गिरने से 21 और झारखंड में 3 की मौत हुई है.IMD ने गुरुवार (11 जुलाई) को बिहार में भारी बारिश और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.राज्य में गंडक, कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां उफान पर हैं.वही गोपालगंज, पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…