हाइकोर्ट ने कहा हरिद्वार में रोज 50 हज़ार की कोरोना जांच करें

0
395

द लीडर हरिद्वार

उत्तराखंड का नैनीताल हाइकोर्ट भी यहां की सरकार को हाँकते हाँकते थक गया, पर सरकार भी मानती कहाँ है। कुंभ में काम लटका कर बैठी सरकार को हाइकोर्ट को हड़काना पड़ा। पिछले चार साल तो कभी इस अभी उस मामले में हाई कोर्ट को दखल देना पड़ा। इस बार सारे कायदे परे धकेल कुम्भ में लोगों की बुला रही सरकार को निर्देशित किया गया है कि देश को महामारी से बचाने के लिए हरिद्वार में रोज 50000 कोरोना के सैंपल लेना सुनिश्चित करें।

हरिद्वार में जान बूझ कर सरकारी अमला बहुत कम नमूने ले रहा है। इस बात का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे हरिद्वार कुंभ मेले में रोजाना 50 हजार कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मेला पार्किंग और गंगा घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात करने का आदेश भी दिया है। वहीं कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेला के दौरान एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए और मेला क्षेत्र में क्वालिफाइड चिकित्सकों की तैनाती हो।

कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है, उनके लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। कुंभ क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन किए जाए। गंगा घाटों और कुंभ मेला क्षेत्र में जल पुलिस की तैनाती करें। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन करें। इस संबंध में कोर्ट ने 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है।

कल (गुरुवार) से श्रद्धालु बिना कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के जिले की सीमा में दाखिल नहीं हो पाएंगे। बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि से महाकुंभ के आधिकारिक रूप से शुरू होने के साथ कोविड एसओपी लागू हो जाएगी। इस दौरान राज्यसीमा और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की रैंडम कोविड जांच भी होगी।

बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि से कुंभनगरी में आने के लिए पंजीकरण और 72 घंटे तक कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य हो जाएगी। पंजीकरण और कोविड रिपोर्ट दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल महाकुंभ मेला अवधि निर्धारित की है।

एसओपी के पालन के लिए मेला क्षेत्र के नारसन, चिड़ियापुर, भगवानपुर, खानपुर राज्यसीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा एसओपी के पालन के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीमें भी बनाई गई है।

राजधानी देहरादून के लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अब देहरादून में दो, ऋषिकेश और मसूरी में एक-एक कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मैदान में रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here