Shraddha Murder Case:आफताब पूनावाला के फ्लैट से बरामद हुए 5 चांकू, जांच के लिए भेजे गए फोरेंसिक लैब

0
240

The leader Hindi: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट से 5 चाकू बरामद किए हैं। इनकी लंबाई 5 से 6 इंच की है। पुलिस ने कहा कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े इन्हीं चाकू से किए गए हैं, यह स्पष्ट नहीं है। इसीलिए जांच के लिए इन्हें फोरेंसिक लैब भेजा गया है।पूछ्ताछ के दौरान आफताब ने कहा था कि श्रद्धा के टुकड़े करने के लिए आरी का इस्तेमाल किया था। अभी तक वह आरी नहीं मिली है। यह जानकारी पुलिस सोर्स ने PTI को दी है। गुरुवार को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा फेज हुआ। यह टेस्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके की फोरेंसिक लैब में करीब 8 घंटे तक चला। इमसें आरोपी से 40 सवाल पूछे गए, आफताब से सभी सवाल हिंदी में पूछे गए, लेकिन उसने जवाब इंग्लिश में दिया।

PTI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सवाल पूछे जाने के दौरान आफताब छींक रहा था। इसीलिए कुछ रिकॉर्डिंग स्पष्ट नहीं हैं। FSL डॉयरेक्टर दीपा वर्मा ने कहा कि आरोपी का पॉलीग्राफ आज भी हो सकता है।महाराष्ट्र और दिल्ली की पुलिस महाराष्ट्र की भायंदर खाड़ी में आफताब का मोबाइल तलाश रही है । अंधेरा होने पर तलाश रोक दी गई।
इस केस की जांच के लिए पिछले महीने वसई की माणिकपुर पुलिस ने आफताब को पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसने अपने दो मोबाइल में से एक यहां फेंक दिया था।

मुंबई में भाजपा नेता आशीष शेलार ने पूर्व CM उद्धव ठाकरे पर श्रद्धा की हत्या मामले में कुछ न बोलने पर हमला किया है। शेलार ने कहा कि मुंबई की एक लड़की की आफताब ने हत्या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, लेकिन उद्धव ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को अभी भी कई सबूत नहीं मिले हैं। जैसे शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल किए जाने वाली आरी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आफताब ने गुस्से में श्रद्धा की हत्या की है या फिर प्लान करके मर्डर किया है। इन्हीं सभी सवालों के जवाब के लिए पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट करेगी। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद ही नार्को होगा।

`

ये भी पढ़े:

जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर बैन मामले में आ रहीं तीखी प्रतिक्रिया


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)