बंगाल में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने मुआवज़े का किया एलान

0
195

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के अलग अलग ज़िलों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. हुगली में 11, मुर्शिदाबाद में 9 और बांकुरा में 2 लोगों की जान चली गई.

इसके अलावा पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में भी दो-दो लोगों की मौत हुई. बिजली गिरने से जान गंवाने वालों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवज़े का एलान किया.

यह भी पढ़े – उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, चार धाम दर्शन का दिया न्योता

यह भी पढ़े – भारत में मिला कोरोना का सबसे खतरनाक वैरिएंट, फेफड़ों को कर सकता है कमजोर

घायलों को अस्ताल में कराया गया भर्ती

आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद जिले में बिजली गिरने से तीन और लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में दोपहर के बाद से भारी बारिश हुई, जिसे मौसम कार्यालय ने मानसून पूर्व बारिश बताया.

यह भी पढ़े – Israel in trouble: इजराइल में नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच दंगे भड़कने की आशंका

घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से मरने वालों के करीबियों के प्रति मेरी संवेदना है. आशा है कि घायल जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.”

पीएमओ की ओर से ट्वीट कर इस घटना में मारे गए लोगों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवज़े का एलान किया गया.

इसमें मृतकों के परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देना का एलान हुआ है और घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये की मदद देने की बात कही गई.

यह भी पढ़े – मेहुल चोकसी के आरोप के बाद मजबूर हुए डॉमिनिका के प्रधानमंत्री – दिया यह बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here