कानपुर के पास बड़ा रेल हादसा : 24 वैगन पलटने से उखड़ा ट्रैक, ट्रेन संचालन बंद

0
509

द लीडर | कानपुर रेलवे स्टेशन से करीब पचास किलोमीटर दूर अंबियापुर के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार सुबह खाली मालगाड़ी के 24 डिब्बे पलट गए। घटना में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं लेकिन ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी है।


यह भी पढ़े –16 अक्टूबर को CWC की बैठक, जानिए क्यों पहली बार बैठक में नेताओं के मोबाइल लाने पर लगाया गया प्रतिबंध ?


हादसे की सूचना कंट्रोम रूम के जरिए रेलवे उच्चाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। तेज आवाज के साथ मालगाड़ी के वैगन पलटने से करीब सौ मीटर तक ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। रफ्तार होने के चलते वैगन आपस में भिड़ने के बाद चार वैगन समीप तालाब में जा गिरे। कानपुर शताब्दी ट्रेन को निरस्त करने के साथ ही कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

लगातार हादसों का सिलसिला जारी है 

बीते एक माह के अंदर इटावा में भी डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। डेडिकेटेड फ्रेट कारीडोर के तहत टुंडला से कानपुर भाऊपुर तक ट्रैक बिछाने का प्रथम चरण का कार्य पूरा होने पर मालगाड़ी का संचालन शुरू कराया गया था। इसके बाद से लगाता हादसों का सिलसिला जारी है। बीते दिनों इटावा में मालगाड़ी के डिरेल होने से ट्रैक उखड़ गया था और करीब एक सप्ताह तक ट्रैक पर संचालन बंद रहा था।

तालाब में जा गिरे 5 वैगन

कानपुर जा रही मालगाड़ी अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गई। लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो मालगाड़ी के वैगन आपस में टकरा गए। इसमें 3 वैगन पास से गुजर रही दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे। वहीं, 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।


यह भी पढ़े –वैश्विक भुखमरी की लिस्ट में पड़ोसी देश रहे भारत से आगे, जानें कौन किस पायदान पर


लोको पायलट व गार्ड ने दी हादसे की सूचना

हादसे में लोको पायलट व गार्ड सुरक्षित हैं। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। वहीं, GRP के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए।

27 गाड़ियों के रूट डायवर्ट, एक कैंसिल

  • भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस(गाड़ी सं -04411) लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।
  • मगध एक्सप्रेस (02871), कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते
  • सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस(02313), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते
  • बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस(02581), कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते
  • हावड़ा- नई दिल्ली एक्सप्रेस(02301), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
  • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(02423), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
  • रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस(02453), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते
  • कोलकता-उदयपुर एक्सप्रेस(02315), कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते।
  • हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस(02583), प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते।
  • भुबनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस(02823), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
  • आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस(02942), प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते।
  • सियालदह-बीकानेर(02287), कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते।
  • पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस(02815), कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते।
  • अलीपुर द्वार-दिल्ली एक्सप्रेस(05483), लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते।
  • हावड़ा-कालका(02311), लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते।
  • चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस(04218), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते।
  • दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस(05956), इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते।
  • दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस(04038), इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते।
  • नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस(02452), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते।
  • दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस(03484), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते।
  • आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस(02876), इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी।
  • लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस(82501), मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते।
  • नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस(02436), गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-कानपुर के रास्ते।
  • नई दिल्ली- शताब्दी एक्सप्रेस(02004), गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते।
  • कानपुर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस(2033), फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद- गाजियाबाद के रास्ते।
  • आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस(02816), गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ- दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते।
  • दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस(05484), गाजियाबाद- मुरादाबाद- लखनऊ- दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते।

यह भी पढ़े –दूसरी कलम: लेखक की बनाई दुनिया से मुठभेड़