कोरोना:उत्तराखंड में संक्रमण कुछ घटा, 24 घंटे में 168 मरे

0
220

 

द लीडर देहरादून।

शुक्रवार के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है लेकिन मरीजों की जीवन रक्षा नहीं हो पा रही है । सोमवार 10 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5541 लोग नए संक्रमित मिले और 168 की मौत हुई। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74480 हो गई है। रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे।
प्रति 10 लाख व्यक्तियों पर मौत वाली तालिका में उत्तराखंड 9वें स्थान पर और उत्तरप्रदेश 21 वें स्थान पर है। पहले और दूसरे नंबर पर दिल्ली और गोआ बने हुए हैं। पुडुचेरी , पंजाब, चंडीगढ़ भी प्रदेश से आगे हैं।
आश्चर्यजनक रूप से पहाड़ों में कोरोना विस्फोट हो रहा है। कल बागेश्वर में 14 मौतें हुई आज 24 लोगों की अल्मोड़ा बेस अस्पताल में मौत हुई। विकासनगर में कल कालिंदी अस्पताल में एक साथ 26 मौतों का रहस्य भी बना हुआ है। दून मेडिकल कॉलेज में लगातार बड़ी संख्या में मौतें बता रही हैं कि यहां कुछ तो गड़बड़ है।

रविवार को को 685 केंद्र में 63779 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लोगों के लिए कोविड-19 वेक्सिनेशन का अभियान शुरू कर दिया गया। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून के राधा स्वामी सत्संग प्रांगण में लगे कैंप के साथ ही हल्द्वानी में जाकर भी की। पहले दिन इस आयु वर्ग में 14216 लोगों को टीके लगे। टीकाकरण के उद्घाटन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के देर से पहुंचने पर ऋषिकेश में लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। पहले दिन भीड़ उमड़ने से सरकार को गढ़ी कैंट में पंजीकरण बंद करना पड़ा। लोगों को पंजीकरण कराने के बावजूद अभी स्लाट नहीं मिल रहा है।
कंटेनमेंट जोन बढ़कर 416 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में अब 11 मई से लेकर 18 मई तक सख्ती से कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले आज दोपहर एक बजे तक फल, दूध, सब्जी, मांस, मछली और आवश्यक सेवाों की दुकानें खुली रही।
उत्तराखंड में अब कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 249814 हो गई है। इनमें से अब तक प्रदेश में कोरोना से 3896 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को भी सर्वाधिक 1857 संक्रमित देहरादून जिले में मिले। उधमसिंह नगर में 717, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, उत्तरकाशी में 371, पौड़ी में 325, टिहरी में 271, चंपावत में 228, चमोली में 210, रुद्रप्रयाग में 158, पिथौरागढ़ में 103, बागेश्वर में 96, अल्मोड़ा में 87 नए संक्रमित मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here