यूपी सरकार का बड़ा फैसला, जेल से पैरोल पर रिहा होंगे 10 हजार कैदी

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को जल्द रिहा कर सकती है. इन कैदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया जाएगा. बता दें, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कैदियों को रिहा करने की दिशा में काम शुरू हो गया है. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से कैदियों को रिया किया जाएगा.

यह भी पढ़े: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गिरफ्तार, लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप

 कोरोना संक्रमण फैसने के कारण किया गया फैसला

गौरतलब है कि, यूपी में कोरोना संक्रमण का मामला काफी बढ़ गया है. शहरों के साथ साथ गांवों में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, कोरोना संक्रमण जेल में बंद कैदियों में भी फैलने लगा है, जिसके बाद कैदियों को पेरोल पर रिहा करने की सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को निर्देश दिया है. बता दें, यूपी के जेलों में फिलहाल 1604 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.

चरणबद्ध तरीके से मिलेगी पेरोल

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कैदियों को पेरोल पर रिहा किया जा रहा है. ऐसे में इन्हें चरणबद्ध तरीके से रिहा किया जाएगा. पहले चरण उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिन्हें बीते साल 2020 में रिहा किया गया था, और वे पेरोल का पालन करते हुए तय समय में जेल में वापस आ गये थे. बीते साल करीब 14 हजार कैदियों को पेरोल दी गई थी. इस बार करीब 10 हजार कैदियों को रिहा किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: फिलिस्तीन पर इजराइल का जुल्म और उस पर संयुक्त राष्ट्र-मुस्लिम देशों की खामोशी को रजा एकेडमी ने बताया शर्मनाक

पहले भी पेरोल पर रिहा हुए हैं कैदी

कोरोना को देखते हुए इससे पहले भी कैदियों को छोड़ा गया है. मेरठ जेल में बंद करीब 280 कैदियों को पेरोल पर रिहा किया गया है. सभी कैदियों को 2 महीने की अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया. गौरतलब है कि यूपी में कोरोना की रफ्तार बढ़ती देख सरकार ने लॉकडाउन की मियाद भी बढ़ा दी है.

यह भी पढ़े: सपा नेता यशपाल चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ दिन पहले कोरोना से हुए थे संक्रमित

 

 

indra yadav

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Delhi Earthquake: सुबह-सुबह अचानक कांपी धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए है। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए। लोग बिस्तर से उठे ही थे की इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों का कहना था…