शेयर बाजार पर पड़ा बजट 2024 का असर, सेसेंक्स और निफ्टी लाल निशान पर

0
32

द लीडर हिंदी : आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार पेश करने के क्रम में अपना 7वां बजट पेश किया.जिसके बाद शेयर बाजार में हाहाकार मच गया.बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 600 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,003 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 180 अंक की गिरावट है, ये 24,330 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.वही कुछ फाइनेंशियल एसेट्स में शार्ट टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स दर 15% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है. वहीं, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स दर (LTCG) 10% से बढ़ाकर 12.5% करने का ऐलान किया गया है. हालांकि, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की छूट की सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख कर दिया है.आपको बता दें आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले. जैसा कि माना जा रहा था सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ा दिया है, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है.

आज एशियाई बाजार में मिक्स्ड कारोबार
वही बजट पेश होने के बाद एशियाई बाजार आज मिक्स्ड कारोबार कर रहे हैं. जापान के निक्‍केई में 0.20% की तेजी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.12% की गिरावट है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% नीचे है. वही फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 22 जुलाई को ₹3,444.06 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹1,652.34 करोड़ के शेयर बेचे.
22 जुलाई को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 0.32% चढ़कर 40,415 पर बंद हुआ. NASDAQ 1.58% चढ़कर 18,007 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 में 1.08% की तेजी रही.

कैपिटल गेन टैक्स कितना बढ़ा
बतादें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में साफ किया है कि लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स को अब 10% से 12.5% ​​कर दिया गया है. वहीं, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 15% से 20% बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा, कैपिटल गेन के लिए छूट की सीमा को 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की जाएगी.

कैपिटल गेन टैक्स पर हुए एलान के बाद शेयर बाजार का ये हुआ हाल
कैपिटल गेन टैक्स पर हुए एलान के बाद दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 631.61 अंक या 0.78 % गिरने के बाद 79,870.47 स्तर पर आ गया है. वहीं, एनएसई का निफ्टी 151.95 अंक या 0.62% की गिरावट के बाद 24,357.30 स्तर पर है.