रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे लालू प्रसाद, दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज

0
34

द लीडर हिंदी : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की फिर तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को यूरिन करने में परेशानी के बाद उन्हें AIIMS लाया गया. उनके करीबियों ने बताया कि उन्हें रेगुलर मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया है. इस चेकअप में दो दिन का समय लगता है. लेकिन इसी बीच खबर मिल रही है कि आज उनकी हालत स्थिर है और उन्हें दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बताया गया है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद समय-समय पर नियमित रूप से इलाज के लिए अस्पताल जाते रहे है. इसी सिलसिले में वो सोमवार को दिल्ली एम्स में चेकअप के लिए पहुंचे थे.इससे पहले आरजेडी नेताओं की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लालू यादव के दिल्ली एम्स में भर्ती होने को लेकर एक पोस्ट किया गया था. जिसके बाद लालू प्रसाद के समर्थक और आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही थी. इस पोस्ट के बाद लालू प्रसाद की तबीयत के बारे में कई तरह की खबरें चलने लगी. आपको बता दें 2 साल पहले सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी.