राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के लिये कही, ये दिल छुने वाली बात

द लीडर हिंदी: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ी बात कही है. जिसके बाद लोगों ने कहा कि दिल जीत लिया. राहुल गांधी ने सभी से अपील की है कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करें.दरअसल इस बार चुनाव में अमेठी में हुई हार के बाद से ही बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को कांग्रेस जमकर टारगेट कर रही है. अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को लेकर कांग्रेस नेताओं को सख्त हिदायत दी है.राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही टिप्पणी पर नाखुशी जाहिर की है.राहुल गांधी ने एक्स पर कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं. मैं सभी से अपील करता हूं की स्मृति ईरानी के खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें.किसी को बेइज्जत और शर्मसार करना कमजोर होने की निशानी है ताकतवर होने की नहीं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा न करें.

बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सरकारी बंगला खाली करने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वो स्मृति ईरानी के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें.इस बार लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को शिकस्त मिली थी. बता दें कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की स्मृति ईरानी को अमेठी संसदीय सीट से हार का सामना करना पड़ा. वह अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से डेढ़ लाख से ज्यादा वोटो से हार गयी थीं. उन्होंने 2019 के संसदीय चुनाव में इस सीट से जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था, तब उनकी काफी चर्चा हुई थी. स्मृति ईरानी केंद्र की पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.