बरेली में सुबह-सुबह 2 हिस्ट्रीशीटर, एक सिपाही बना गोली का निशाना

0
38

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़ला बरेली में सुबह-सुबह फिर गोलियां चलीं. इस बार पुलिस की गोली के निशाने पर दो हिस्ट्रीशीटर आए हैं. वो बोलेरो मैक्स से जा रहे थे. तब पुलिस का आमना-सामना उनसे बिथरी चैनपुर के इलाक़े कुआं डांडा मोड़ पर हुआ. बोलेरो को रुकने का इशारा किया तो उसकी स्पीड और बढ़ गई. पीछा करने पर गाड़ी बीसलपुर मार्ग की तरफ भागने लगी. पुरनापुर नहर के खड़ंजे पर पुलिस ने बोलेरो मैक्स में सवार बदमाशों को घेर लिया. जिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी. एक गोली सिपाही विजिल मलिक की कलाई में लगी. पुलिस ने फायर किए तो गोली दोनों बदमाशों की टांग में जा धंसी.

पुलिस वाले दोनों बदमाशों को कांधे का सहारा देकर अस्पताल ले गए. इन बदमाशों पर कई मुक़दमे दर्ज हैं. नवादा शेख़ान का रहने वाला संजय मौर्या हिस्ट्रीशीटर है. उस पर लूट, चोरी, जानलेवा हमले, स्मैक की बरामदगी के 23 मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट भी चालान हो चुका है. दूसरा बदमाश जलालुद्दीन उर्फ राजा है, जो भमोरा थाने के देवचरा का रहने वाला है. उसकी भी हिस्ट्रीशीट खुली है और उस पर 13 मुक़दमे चल रहे हैं. उनसे 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, खोखे बरामद हुए हैं, जिस बोलेरो मैक्स से जा रहे थे वो भी चोरी की है. उसमें गाड़ियों के टायर भरे थे. तीन नई घटनाएं क़बूल की हैं. भमोरा में चोरी, बिथरी चैनपुर में महिला के कान से कुंडल खींचना और टायर चोरी करना. पुलिस अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें जेल भेजेगी.