
द लीडर हिंदी: बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ उसके जेठ और चचिया ससुर ने खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं.
पीड़िता ने बताया कि वो बीती 26 दिसंबर 2024 को ससुराल कपड़े लेने गई थी. जहां परिजनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और मारपीट कर भगा दिया. वह मायके लौटने लगी तो श्मशान घाट के पास उसके जेठ और चचिया ससुर ने उन्हें जबरन अगवा कर लिया. फिर पास के खेत में ले जाकर दरिंदगी की. दुष्कर्म करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. तब डरी सहमी पीड़िता किसी तरह मायके पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
बना रहे समझौते का दबाव
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद आरोपी लगातार उसे और उसके परिवार को धमकियां दे रहे हैं. बीती 30 जनवरी की रात आरोपी उसके मायके पहुंच गए. मामले में समझौता करने का दबाव बनाया. धमकाया कि समझौता नहीं किया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा.
पुलिस ने कराया मेडिकल और बयान
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया. उसके न्यायालय में बयान भी हो चुके हैं. मगर आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसके लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई है. शनिवार को पीड़िता और उसके घरवाले एसएसपी से मिले और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई.