बारिश के बाद बढ़े जल स्तर की चपेट में आया शादी में जा रहा परिवार, जेजों खड्ड में बह गई कार, 9 की मौत

द लीडर हिंदी : यूपी से बिहार तक बाढ और बारिश का कहर बरपा है. कई नदियां उफान पर है. बाढ़ के चलते ज्यादातर इलाके पानी में डूबे है. भूस्खलन की कई घटनाएं देखी गई. इसी बीच हिमाचल के ऊना जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक परिवार शादी समारोह की खुशियों में शामिल होने के लिये पंजाब गया था. लेकिन लौटते वक्त उसकी सारी खुशियों को इस हादसे की नजर लग गई.हिमाचल-पंजाब सीमा के जेजों गांव में एक उफनती खड्ड में इनोवा गाड़ी बह गई.जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी. यहां रविवार को ये इनोवा गाड़ी जेजों खड्ड की तेज धारा में बह गई. इस सयम गाड़ी में 11 लोग सवार थे. इनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं एक व्यंक्ति अभी भी लापता बताया गया है. आसपास के लोगों की मदद से एक को बचा लिया गया है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान इनोवा चालक ने गाड़ी को खड्ड यानी गड्ढे से निकालने की कोशिश की. लेकिन गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई. मरने वाले सभी लोग देहला निवासी बताए जा रहे हैं.जिनमें 1-पिता सुरजीत पुत्र गुरदास राम 2-माता सास परमजीत कौर 3-चाचा सरूप चंद 4-मासी बिंदर 5-मासी शिन्नो 6-लड़की भावना (18) 7-लड़की अंजू (20) 8-लड़का हरमीत (12) शामिल है.इस हादसे पर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नीहोत्री ने दुख जताया है.

मिली ताजा जानकारी के मुताबीक सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव के रहने वाले थे. जो कि पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह से वापस घर लौट थे. इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था. सभी कुछ देर के लिए रुके. इसके बाद वह अन्य किसी गाड़ी को पानी पार करता देख पार होने लगे, लेकिन तेज बहाव में गाड़ी बह गई और पलटते हुए आगे बहती चली गई. घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.स्थानीय लोग बचाने के पहुंचे. वही जैसे-तैसे स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन की टीम ने एक- एक कर नौ लोगों के शव बरामद कर लिये हैं. जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है. उन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

https://theleaderhindi.com/tungabhadra-dam-filled-with-excess-water-chain-of-gate-number-19-broken-alert-issued-to-farmers-of-these-three-states/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…