दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में 8 करोड़ से ज्यादा लोग हुए विस्थापित, कोरोना से स्थिति हुई गंभीर: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र: दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में संघर्ष की स्थिति के कारण इस साल के मध्य तक आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा और कोविड-19 महामारी के कारण शरणार्थियों की जिंदगी और बदहाल हो गयी. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है.

शरणार्थियों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनएचसीआर का आकलन है कि वैश्विक स्तर पर इस साल के मध्य तक आठ करोड़ से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा. यूएनएचसीआर ने जेनेवा में बुधवार को इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की.

  • Ateeq Khan

    Related Posts

    ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

    मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

    बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

    बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।