दिल्ली IGI एयरपोर्ट के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा, हवाई अड्‌डे की छत का बड़ा हिस्सा बारिश में गिरा

द लीडर हिंदी: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की छत (कैनोपी) का एक हिस्सा शुक्रवार को गिर गया. जिसके बाद ऐसी ही एक घटना शनिवार को देखने को मिली है. आज दोपहर गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट के बाहर भारी बारिश के बाद कैनोपी का एक हिस्सा ढह गया.इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है. और मरम्मत का काम जारी है. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के बाहर शुक्रवार को छत गिरने से एक शख़्स की मौत हो गई थी. इसके बाद से टर्मिनल-1 से उड़ानों का परिचालन नहीं हो रहा है .

वही राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश में टूटकर नीचे गिर गया. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया में कैनोपी (छतरी) गिर गई. बता दें जुलाई 2023 में इसका लोकार्पण हुआ था. गनीमत रही की हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. वरना दिल्ली जैसा हादसा हो सकता था. मिली जानकारी के मुताबीक नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, छत पर भरे पानी को बाहर निकालने के लिए रखरखाव कार्य के दौरान यह ढह गई.

घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वही मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.आपको बतादें एक दिन पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ चार अन्य घायल हो गए थे. हीरासर में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.