आ रहे सरकार-योगी के WELCOME को बरेली तैयार, जनसभा व रोड शो कर सकते हैं मुख्यमंत्री

THE LEADER HINDI। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वेलकम को बरेली तैयार है। निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीएम योगी 7 दिसंबर को बरेली आ रहे हैं। बरेली में सीएम योगी चुनावी रैली करेंगे। हालांकि अभी रैली कहां होगी यह तय नहीं किया गया है। फिर भी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीएम योगी के आगमन की तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि योगी बरेली मेें रोड शो भी कर सकते हैं। सीएम की जनसभा के लिए पहले पीलीभीत रोड पर सहारा मैदान पर रैली होने की चर्चा थी। इस मैदान को लेकर भाजपा संगइन अभी संशय में है। अब शहर के अंदर ही सीएम योगी की रैली कराने को मैदान खोजे जा रहे हैं।

उधर सीएम योगी के आगमन को लेकर अफसर बेचैन नजर आ रहे हैं। कारण है शहर में चल रहे विकास कार्य। बरेली शहर में इस समय तमाम विकास कार्य चल रहे हैं। कुतुबखाना ओवब्रिज का निर्माण जारी है। वहीं तमाम अन्य स्थानों पर भी खुदाई आदि चल रही है। इससे शहर की जनता बेहद त्रस्त है। इसी बीच सीएम का दौरा अफसरों को परेशान कर रहा है। योगी के दौरे की सहूलियतों को लेकर अफसर लगातार विमर्श में जुटे हुए हैं।

सड़कों के गढ्ढे नहीं भरे

योगी सरकार ने 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों के गढ्ढे भरने के निर्देश जिलों के अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद कई स्थानों पर पैचवर्क कराया गया। फिर भी तमाम प्रमुख मार्गों के गढ्ढे नहीं भरे जा सके। अब जब सरकार की सड़कों को गढ्ढामुक्त करने की डेडलाइन निकल चुकी है। ऐसे में सीएम का दौरा अफसरों को परेशान कर रहा है।

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…