आ रहे सरकार-योगी के WELCOME को बरेली तैयार, जनसभा व रोड शो कर सकते हैं मुख्यमंत्री

THE LEADER HINDI। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वेलकम को बरेली तैयार है। निकाय चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीएम योगी 7 दिसंबर को बरेली आ रहे हैं। बरेली में सीएम योगी चुनावी रैली करेंगे। हालांकि अभी रैली कहां होगी यह तय नहीं किया गया है। फिर भी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीएम योगी के आगमन की तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि योगी बरेली मेें रोड शो भी कर सकते हैं। सीएम की जनसभा के लिए पहले पीलीभीत रोड पर सहारा मैदान पर रैली होने की चर्चा थी। इस मैदान को लेकर भाजपा संगइन अभी संशय में है। अब शहर के अंदर ही सीएम योगी की रैली कराने को मैदान खोजे जा रहे हैं।

उधर सीएम योगी के आगमन को लेकर अफसर बेचैन नजर आ रहे हैं। कारण है शहर में चल रहे विकास कार्य। बरेली शहर में इस समय तमाम विकास कार्य चल रहे हैं। कुतुबखाना ओवब्रिज का निर्माण जारी है। वहीं तमाम अन्य स्थानों पर भी खुदाई आदि चल रही है। इससे शहर की जनता बेहद त्रस्त है। इसी बीच सीएम का दौरा अफसरों को परेशान कर रहा है। योगी के दौरे की सहूलियतों को लेकर अफसर लगातार विमर्श में जुटे हुए हैं।

सड़कों के गढ्ढे नहीं भरे

योगी सरकार ने 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों के गढ्ढे भरने के निर्देश जिलों के अधिकारियों को दिए थे। जिसके बाद कई स्थानों पर पैचवर्क कराया गया। फिर भी तमाम प्रमुख मार्गों के गढ्ढे नहीं भरे जा सके। अब जब सरकार की सड़कों को गढ्ढामुक्त करने की डेडलाइन निकल चुकी है। ऐसे में सीएम का दौरा अफसरों को परेशान कर रहा है।

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…