दुनिया में इन नेताओं के हैं ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, देखें लिस्ट

0
278

द लीडर हिंदी, लखनऊ | आज के समय में सोशल मीडिया का सबकी ज़िन्दगी में बहुत महत्त्व हो चूका है. भारत समेत दुनिया भर में लगभग ज़्यादातर लोग आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएँगे.

इसी तरह दुनिया भर के नेता भी माइक्रोब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर मौजूद हैं और राजनीतिक कार्यो के साथ कई अन्य कामो को अंजाम देते हैं. किसी नेता की लोकप्रियता इससे पता चलती है कि उसको कितने लोग फॉलो करते है.

सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में मोदी बने नंबर वन

पीएम मोदी इसके साथ ही दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है.

यह भी पढ़े-पेगासस जासूसी मामले पर मायावती की अपील, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर अपनी निगरानी में कराए जांच

यह भी पढ़े-नहीं घटा संक्रमण, लगातार दूसरे दिन 43 हजार से ज्यादा नए केस, केरल ने डराया

इस से पहले डॉनल्ड ट्रम्प का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर था और उन्हें ट्विटर पर 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब ट्विटर पर उनका अकाउंट बंद हो चुका है. उस वक्त पीएम मोदी 64.7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर थे.

बराक ओबामा के फॉलोवर्स सबसे ज्यादा

ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का 129.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन पर बने हुए हैं. हालांकि ओबामा अब राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. वहीं मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को ट्विटर पर 30.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इस तरह सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी अब सबसे ऊपर हैं.

यह भी पढ़े-समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा करो…संसद में राहुल गांधी

2020 में भी ट्रेंडिंग चार्ट में थे टॉप पर

इस से पहले साल 2020 के अगस्त मीहने से लेकर अक्टूबर के बीच पीएम मोदी ट्विटर, यूट्यूब और गूगल सर्च के साथ ट्रेंडिंग चार्ट में टॉप पर रहे थे. कोरोना महामारी के इस दौर में एक बार फिर दुनियाभर में उनकी लोकप्रियता बढ़तीं जा रही है.

अन्य शीर्ष नेता 

देश के अन्य शीर्ष नेताओं की बात करें तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर पर 19.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर पर 2 करोड़ 62 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्विटर पर 2 करोड़ 28 लाख फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें –पोर्नोग्राफी केस में खुलकर सामने आई शर्लिन, राज और शिल्पा के रिश्ते पर कही ये बात 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here