जाने भारत के किन शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण लगा हुआ है लॉकडाउन ?

0
322

नई दिल्ली । देश में कोरेाना वायरस की बेकाबू रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसे रोकने के लिए अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है और उसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाने का अधिकार राज्यों को दिया है. आइये जानते हैं कि राज्यों में लॉकडाउन की क्या है स्थिति और उसके लिए क्या गाइडलाइन जारी की गई है.

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की स्थिति  

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों का देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. ये पाबंदियां 14 अप्रैल की शाम 8 बजे से लागू हो चुकी हैं जो एक मई तक जारी रहेंगी. पूरी राज्‍य में धारा 144 भी लागू कर दी गई हैं. कोरोना के मामले नहीं घटने पर संपूर्ण लॉकडाउन की भी मांग की गई है. बता दें कि एक मई तक आवश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा.

हालांकि इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस पहले की तरह ही सामान्‍य रूप से जारी रहेगी, लेकिन निजी वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी गई है. राज्य सरकार ने तय किया है कि पूरे प्रदेश में ग्रोसरी, सब्जियों की दुकानें, बेकरी और डेयरियां सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक ही खुलेंगी. इसके अलावा चिकन, मटन, अंडा और मछली बेचने वाली दुकाने के लिए भी यही आदेश है.

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सप्‍ताह में दो दिन यानी वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक यूपी में पूरी तरह से वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा पूरे राज्‍य में हर रोज नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

बिहार से लगा नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में 19 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. रात्रि नौ बजे से सुबह सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके पहले शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, स्‍टेडियम, संग्रहालय, जिम, धर्म स्‍थल आदि बंद हैं. इन्‍हें 15 मई तक बंद किया गया है. खेलकूद की गतिविधियों व सार्वजनिक आयोजनों पर भी 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। पहले 18 अप्रैल तक बंद स्‍कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्‍थान 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. स्‍कूल-कॉलेज की परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गईं हैं.

दिल्ली में बढ़ाया गया लॉकडाउन 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ने 26 अप्रैल से 2 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. दो मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे. रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी। सभी बाजार बंद रहेंगे. इसे दौरान बीमार लोगों को अस्पताल जाने की छूट मिलेगी.

इसके अलावा बीमार लोगों को अस्पताल जाने और अस्पताल से आने की छूट रहेगी. डीटीसी बसें और दिल्ली मेट्रो का संचालन जारी रहेगा. ऑटो व टैक्सी जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं चलती रहेगी. उसमें बैठने वालों को ई-पास या आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा. अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी.

केरल में नाइट कर्फ्यू की घोषणा 

केरल सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के मद्देनजर 20 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

पंजाब में नाइट कर्फ्यू 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पंजाब सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय को एक घंटे बढ़ा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि नाइट कर्फ्यू का समय अब रात आठ से सुबह पांच बजे तक होगा. पहले यह समय रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक था. मालूम हो कि राज्य में बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर और खेल परिसरों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.

भोपाल समेत MP के इन पांच बड़े शहरों में बढ़ा ‘लॉकडाउन’

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल समेत छिंदवाड़ा, रतलाम, सागर और जबलपुर में जारी पाबंदियों को बढ़ा दिया है. भोपाल में अब तीन मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी. वहीं, छिंदवाड़ा, रतलाम, सागर और जबलपुर में ये प्रतिबंध 1 मई तक के लिए रहेगा. हालांकि सरकार ने इसे कर्फ्यू बताया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं.

राजस्थान में 15 दिन का लॉकडाउन

राजस्‍थान में राज्‍य सरकार ने सोमवार से 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है और यह 3 मई तक लागू रहेगा. राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अशोक गहलोत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की. इसके तहत 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा होगा। इसमें सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रहेंगे. शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जिस तरह से रात्रि कर्फ्यू लगाया गया था. प्रदेश की सीमा पर सख्ती की जाएगी. बाहर से आने वालों को 72 घंटे भीतर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

कर्नाटक में अगले दो हफ्ते के लिए लागू किया गया कोरोना कर्फ्यू 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में दो हफ्ते का कोरोना कफ्यू लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में कल रात नौ बजे से अगले 14 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. सुबह छह बजे से दस बजे तक केवल आवश्यक वस्तुओं की अनुमति होगी.

सुबह दस बजे के बाद दुकानें बंद रहेंगी। केवल निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों की अनुमति है. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को खुला रखा जाएगा, लेकिन गारमेंट-कंस्ट्रक्शन को बंद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य में दिल्ली और महाराष्ट्र से भी तेजी से कोरोना फैल रहा है.

ओडिशा के जिलों में वीकेंड लॉकडाउन

ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से सटे 10 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है. सभी शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है.

चंडीगढ़ में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू

चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश में रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा यहां शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 20 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है. दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, जशपुर, बलौदाबाजार, कोरिया, कोरबा, धमतरी, रायगढ़, महासमुंद, गरियाबंद, सूरजपुर, जांजगीर, सरगुजा, बिलासपुर, मुंगेली, पेंड्रा और बलरामपुर जिले में लॉकडाउन लगाया गया हैं. यह लॉकडाउन 24 अप्रैल तक लागू रहेगा.

गुजरात में लॉकडाउन से इंकार, कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी

गुजरात में कोरोना संक्रमण भले तेजी से फैल रहा हो लेकिन सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। रिलायंस समूह गुजरात को 400 टन ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध करा रहा है, साथ ही सरकार भी राज्‍य में ऑक्‍सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्‍शन, एम्‍बुलेंस तथा पर्याप्‍त बेड की व्‍यवस्‍थाएं कर रही है.

मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने पिछले दिनों दाहोद में एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक कर कोरोना की ताजा स्थिति का जायजा लिया तथा राज्‍य में लॉकडाउन की किसी भी तरह की संभावनाओं को नकार दिया. रुपाणी ने कहा जब जरुरत होगी तब लॉकडाउन किया जाएगा, हाल कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी करके हालात पर काबू पाया जा सकता है.

झारखंड में लगा लॉकडाउन 

झारखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 22 अप्रैल से धनबाद समेत पूरे झारखंड में आंशिक लॉकडाउन जारी है. इसकी अवधि 29 अप्रैल सुबह छह बजे तक है। इसे सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है. इस लॉकडाउन में भी कोरोना थम नहीं रहा है. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में लॉकडाउन विस्तार की घोषणा कर सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर के सभी बीस जिलों में लगा रात्रि कर्फ्यू 

जम्मू-कश्मीर के सभी बीस जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. बसें और मिनी बसें पचास फीसद सीटिंग क्षमता के साथ चलेंगी, बाजार भी एक दिन बंद रहेंगे और एक दिन खुलेंगे.

पुडुचेरी में 3 दिन का लॉकडाउन 

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को रोकने के लिए केंद्र शासित प्रदेश में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का मंगलवार को ऐलान किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here