मौसम की ये कैसी तैयारी, कहीं बारिश..तो कहीं बर्फबारी

0
55

द लीडर हिंदी : शनिवार को देश के मैदानी इलाकों में खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. आएमडी ने इस बीच बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी या इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कड़ाके की सर्दी के बीच कई जिलों में आज बारिश होने के आसार हैं. 28 और 29 जनवरी को जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के साथ कई जिलों में आज कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया गया है.

वही पंजाब और हरियाणा में शीतलहर में कोई कमी नहीं आई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड जारी है. पंजाब और हरियाणा में शनिवार को कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा.

मौसम विभाग के मुताबीक हरियाणा के हिसार में न्यूनतम पारा सामान्य से 4 डिग्री नीचे 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. वहीं, पंजाब में फरीदकोट 3.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा.

मौसम विभाग ने अनुसार कि अगले दो दिन बिहार बेहद घना कोहरा और गंभीर कोल्ड डे रहने का अनुमान है. उसके बाद मौसम में क्रमश: सुधार होगा. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, पंजाब में न्यूनतम तापमान चार से छह डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन में दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्रों और आसपास के मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार को और दूसरा 31 जनवरी से मौसम को प्रभावित करेगा.

अटल टनल बंद, हिमाचल के सोलंगनाला में सीजन की पहली बर्फबारी
26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला सहित रोहतांग दर्रा, अटल टनल, कुंजम दर्रा, शिंकुला दर्रा सहित बारालाचा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई.

ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. कड़ाके की ठंड से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं. राज्य में रविवार से फिर मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 जनवरी से दो फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में बर्फबारी के चलते शनिवार तक अटल टनल की ओर साधारण वाहनों की 24 घंटों तक आवाजाही बंद रही. सोलंगनाला से आगे सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई. अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में लगभग पांच सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.

मुगल रोड बंद
जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के बाद डेढ़ माह का सूखा खत्म हो गया है. शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। पीर पंजाल, गुलमर्ग में एक इंच बर्फ गिरी, उत्तरी कश्मीर के एलओसी के पास पर्वतीय क्षेत्रों, गुरेज, पीर की गली, सोनमर्ग, हीरपोरा शोपियां पर्वतीय इलाकों में भी बर्फ की चादर बिछ गई है.

बर्फबारी के बाद राजोरी और पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को स्थायी तौर पर अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. कश्मीर के अधिकतर जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है, लेकिन जम्मू में पिछले दो दिन से लगातार धूप खिलने से दिन का पारा 21 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है.मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 3 फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.