पश्चिम बंगाल सरकार का निर्वाचन आयोग से आग्रह, जल्द कराए जाए उपचुनाव

0
186

द लीडर हिंदी, कोलकाता | पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से राज्य में लंबित उपचुनाव जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया. सरकार ने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड​​-19 रोधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से एक भवानीपुर भी है. नंदीग्राम में हार का सामना करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. राज्य के मंत्री और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव ने हाल में यह सीट खाली की है.

यह भी पढ़ें – मेड इन इंडिया ‘कोवैक्सीन’ के बारे में एक और बात पता चली

उपचुनाव कराने का अनुरोध

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस समय राज्यसभा की दो रिक्त सीटों के लिए चुनाव कराने की संभावना पर निर्वाचन आयोग के एक संदेश के जवाब में कहा है कि वह पूरी तरह से तैयार है.

सूत्रों ने बताया कि इसी पत्र में सरकार ने निर्वाचन आयोग से विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराने का भी अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

तीसरी बार सत्ता में टीएमसी

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई है. 2 मई को आए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार टीएमसी की सत्ता में वापसी हुई.

जिसके बाद एक बार फिर से ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं इस चुनाव में बीजेपी की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले इजाफा देखा गया.

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में 21 साल में 10 CM, 5 साल का सफर सिर्फ एक मुख्यमंत्री के नाम: देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here