द लीडर हिंदी: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव का आज से आगाज़ हो गया.लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान डाले जा रहे है.पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए है.पहले चरण में यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत समेत 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान है.
वही द लीडर हिंदी की टीम ने यूपी की कुछ सीटों पर मतदान का जायज़ा लिया तो साफ हुआ कि कहीं सुस्त तो कहीं उत्साह के साथ वोट डाले जा रहे हैं. प्रमुख राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा का सवाल बनी रामपुर और पीलीभीत सीट पर मतदान के लिए सुबह मौसम में नरमी के बीच तेज़ी से वोट पड़े लेकिन तापमान बढ़ने के साथ ही मतदान की रफ़्तार धीमी हो गई.
मुस्लिम इलाक़ों की बात करें तो इसकी एक वजह जुमा होना भी रहा. लोगों का कहना था कि जुमे की नमाज़ के बाद मतदान रफ़्तार पकड़ेगा. मिलक-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बलभद्रपुर गांव में मतदान का बहिष्कार हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. उन्हें राजनेताओं और प्रशासन के स्तर से मतदान करने को मनाने के प्रयास भी चल रहे हैं. इससे इतर प्रमुख प्रत्याशियों ने वोट कर दिया है.
वही बरेली की बहेड़ी विधानसभा में पीलीभीत का सांसद चुनने के लिए चल रहे मतदान पर बात करेंगे. सुबह छह बजे बरेली के ज़िला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बहेड़ी के मतदान का जायज़ा लेने से पहले कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम में मॉक पोल को देखा. रामपुर के मुक़ाबले बहेड़ी में मतदान का फ़ीसद फिलहाल ज़्यादा है.