उत्तराखंड में पूर्ण लॉक डाउन पर सहमति नहीं, अभी बढ़ा रहे हैं कर्फ्यू,चार जिले पूरी तरह जद में

0
432

देहरादून द लीडर।

बुधवार को विपक्ष के कई नेताओं और सरकार के कुछ मंत्रियों ने भी उत्तराखंड में लॉक डाउन के लिए काफी दबाव बनाया। देर शाम हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस पर सहमति नहीं बनी। खासकर लॉक डाउन शब्द से परहेज किया गया है । कर्फ्यू पर फैसले का अधिकार यूं तो जिलाधिकारियों को दिया गया है लेकिन देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में सम्पूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू पर सहमति बनी।
गुरुवार को इन चार जिलों में 10 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में भी कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है । इसके अलावा नैनीताल , टिहरी, पौड़ी, चमोली आदि जिलों में कुछ चुनींदा क्षेत्रों में धीरे धीरे कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जा रही है
देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में अभी तक कुछ इलाकों में ही कोरोना का कर्फ्यू लगाया गया था। आगे जिलाधिकारी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरीके की और सख्ती करनी अनिवार्य है। वहीं, राशन दुकानों को अब दो दिन ही खोला जा सकेगा।
इससे साफ है प्रदेश की तीरथ सिंह रावत सरकार अभी लॉकडाउन लगाने का हौसला नहीं जुटा पा रही है। फल सब्जी दूध भी 12 बजे तक ही मिलेगा।
यह मांग लगातार उठ रही है कि कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए। पौड़ी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों के नगर निकायों, कस्बों व ग्रामीण बाजारों में भी पूर्ण कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए। अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जिलों में आज इस बारे में फैसला लिया जाएगा। अमूमन जहां पहले से कर्फ्यू लगाया गया था, वहां दस मई तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here