द लीडर : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छोटे दलों के साथ मैदान में उतरने की रणनीति पर आगे बढ़ समाजवादी पार्टी को बुधवार को एक और कामयाबी मिली है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब सपा के खेमे में आ गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर गठबंधन पर सहमत हो गए हैं. सपा की ओर से इस गठबंधन का ऐलान भी कर दिया गया है. (UP Samajwadi Party Rajbhar)
2017 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ रहे ओम प्रकाश राजभर ने 2019 में भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया था. और 2022 का चुनाव वह ओवैसी के साथ मिलकर लड़ने की तैयारी में लगे थे. इस बीच वह सपा, भाजपा के भी संपर्क में रहे. हाल ही में भाजपा नेताओं से भी उनकी मुलाकात की चर्चाएं सामने आई थीं.
बुधवार को अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर की मीटिंग हुई. जिसमें दोनों दलों में गठबंधन पर समझौता हुआ है. समाजवादी पार्टी ने कहा कि ”वंचित, शोषित, पिछडे़, दलित, किसान, नौजवान और हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी. सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ.!’ (UP Samajwadi Party Rajbhar)
इसे भी पढ़ें –लखीमपुर हिंसा : यूपी सरकार की स्टेट्स रिपोर्ट का रात 1 बजे तक इंतजार करते रहे-चीफ जस्टिस
2020 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी छोटे दलों को साध रही है. अखिलेश यादव पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि सभी छोटे दलों के लिए उनके दिल और दल दोनों में रास्ते खुले हैं. सपा की पूरी कोशिश रहेगी कि वह सभी दलों को साथ लेकर चुनाव लड़े.
इसी कड़ी में पार्टी छोटे दलों के लगातार संपर्क में है. कई और दल हैं, जिनके जल्द ही सपा के साथ आने की संभावना जताई जा रही है.
छोटे दलों से गठबंधन की बात हो या फिर दूसरे पार्टी के नेताओं को साथ लाने में. दोनों छोर से सपा का कुनबा लगातार मजबूत हो रहा है. दो दिन पहले ही बसपा के कद्दावर नेता और मुजफ्फरनगर से सांसद रहे कादिर राणा ने भी सपा का दामन थाम लिया था. (UP Samajwadi Party Rajbhar)
अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद ओम प्रकाश राजभर ने भी सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
एक ट्वीट में राजभर ने लिखा, ‘अबकी बार-भाजपा साफ. समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आईं साथ. दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के अब चार दिन ही बचे हैं. पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से शिष्टाचार मुलाकात की.’