UP Elections 2022 : भाजपा ने ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ जहूराबाद सीट से कालीचरण राजभर को बनाया उम्मीदवार

0
485

द लीडर। यूपी में कल दूसरे चरण का मतदान है. वहीं सभी पार्टियों के नेता जनसभा कर जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने 9 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी है.

इस लिस्ट में सबसे खास नाम ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ उतारे गए प्रत्याशी का है. जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है.

मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल को टिकट

इस लिस्ट में मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से पूनम सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है. मऊ से अशोक सिंह बीजेपी के टिकट पर ताल ठोंकेंगे. वहीं मछलीशहर सीट से मिहिलाल गौतम को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है.


यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी को पहले ही चरण में याद आए नाहिद हसन, अभी मुख़्तार और अतीक भी आएंगे याद : अनुराग ठाकुर

 

मुगलसराय सीट से रमेश जायसवाल को पार्टी ने टिकट दिया है, वहीं चकिया से कैलाश खरवार को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा घोरावल से अनिल मौर्य पार्टी के टिकट पर ताल ठोंक रहे हैं. जबकि ओबरा से संजीव गोण्ड को पार्टी ने मौका दिया है.

भाजपा ने राजभर के खिलाफ कालीचरण को बनाया उम्मीदवार

जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कालीचरण राजभर को उम्मीदवार बनाया है. कालीचरण राजभर पूर्व विधायक रह चुके हैं. कालीचरण जहूराबाद से BSP के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके हैं. दिसंबर के महीने में कालीचरण राजभर ने बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. हालांकि इससे पहले वो सपा में भी कुछ महीने का वक्त बिता चुके हैं.

ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के सपा से गठबंधन होने के बाद से ही वो भाजपा में अपने लिए जमीन की तलाश कर रहे थे. अब ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ चुनावी मैदान में उन्हें उतारकर बीजेपी ने उन्हें निराश नहीं किया है. दो बार लगातार विधायकी का चुनाव जीतने के बाद वह 2012 और 2017 का चुनाव नहीं जीत सके थे. 2017 में ओपी राजभर ने ही उन्हें शिकस्त दी थी.

 

इन 9 जिलों में सोमवार को मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों के 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसको लेकर 14 फरवरी को वोट पड़ेंगे। इस चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश और रूहेलखंड की सीटों पर चुनाव होंगे।

दूसरे चरण के लिए कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश के 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर जनता अपने वोट का इस्तेमाल करेगी।


यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान : बीजेपी सत्ता में रही तो उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here