UP Board Exam 2022: 24 मार्च से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी शुरू, सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

0
492

द लीडर। यूपी में चुनाव खत्म हो चुके हैं। वहीं 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। चुनाव खत्म होने के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की विस्तृत डेट शीट जारी कर दी है।

यूपीएमएसपी की ओर से जारी बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होंगी। यूपीएमएसपी के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि, उत्तर प्रदेश हाईस्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं छह अप्रैल और इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी।


यह भी पढ़ें: आज़म ख़ान को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत, क्या यूपी चुनाव के रिज़ल्ट तक आ पाएंगे जेल से बाहर

 

परीक्षा तिथियों में अंतराल की वजह से छात्रों को तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा। यहां इस खबर में पूरा टाइम-टेबल आपको आगे मिल जाएगा। साथ ही सीधे डाउनलोड करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है।

दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की पहली पारी सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक रहेगी। इस वर्ष कुल 51,92,689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है। इनमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के हैं और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के हैं।

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी परीक्षा

प्रदेश के 8373 केंद्रों में प्रस्तावित हाईस्कूल की परीक्षा में 2781654 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2411035 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

खास यह कि, प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और सभी परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी।

जेईई मेन से नहीं टकराएंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं

बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण जेईई मेन 2022 की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। जेईई मेन 2022 पहले चरण की परीक्षाएं 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होनी हैं।

जो छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर पूरा टाइम-टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हम यहां प्रमुख विषयों की डेट शीट उपलब्ध करा रहे हैं।


यह भी पढ़ें:  10 मार्च को मतगणना : एक्जिट पोल में बन रही BJP की सरकार, जयंत चौधरी बोले- सर्वे से अलग आएंगे नतीजे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here