गुजरात के सूरत में दर्दनाक हादसा, बहुमंजिला इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : गुजरात के सूरत में शनिवार बड़ा हादसा हुआ है. यहां छह मंज़िला इमारत के ढहने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.ज़िले के डीसीपी राजेश परमार के मुताबिक़ 12 घंटे से चल रहे बचाव अभियान में 7 शवों को निकाला जा चुका है. पुलिस का कहना है कि मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है.गुजरात के सूरत के सचिन पाली गांव में यह छह मंजिला इमारत ढह गई थी. यह घटना शनिवार दोपहर क़रीब 3 बजे की है. घटना के वक्त इतनी तेज़ आवाज हुई थी कि आसपास रहने वाले लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है.आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि बगल की इमारत ढह चुकी थी.बता दें कि सचिन इलाके में इमारत के गिरने के बाद से एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.

टीम ने अब तक 7 लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है. अभी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंकाएं हैं.वही इस हादसे की जानकारी देते हुए DCP ने बताया कि इस इमारत का निर्माण 2016-17 में हुआ था. इसके करीब पांच फ्लैटों में लोग रहते थे. इनमें ज्यादातर कारखानों में काम करने वाले लोग थे। हादसे के समय कई लोग काम पर गए थे और कई लोग रात की शिफ्ट के बाद इमारत में सो रहे थे, जो फंस हुए हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत में एक दर्जन से अधिक लोग थे.ऐसे में मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…