कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! झारखंड में 33 बच्चे मिले कोविड संक्रमित

0
241

रांची | कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में झारखंड में 33 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार महामारी की तीसरी लहर और बच्चों को लेकर सतर्क हो गई है.

उन बच्चों की देखरेख के लिए भी प्रदेश में कदम उठाए जा रहे हैं जिनके माता-पिता की इस महामारी के कारण जान चली गई है.

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्यपालक अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि 25 मई से कराये जा रहे एक सघन जनस्वास्थ्य सर्वेक्षण एवं रैपिड परीक्षण में 31 मई तक कुल 1,64,46,947 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे किया गया है.

यह भी पढ़े – फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन का रास्ता साफ, बिना ट्रायल के आएंगी भारत

उन्होंने बताया ‘‘इस दौरान 33 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. इन बच्चों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. ये बच्चे घरों में ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।’’

33 में से 25 बच्चे छह साल से 18 वर्ष के

त्रिपाठी के अनुसार, इन 33 कोरोना संक्रमित बच्चों में से 25 बच्चे छह साल से 18 वर्ष के बीच की उम्र के हैं जबकि सात बच्चे एक वर्ष से कम उम्र के हैं और एक बच्चे की उम्र छह साल से कम है.

यह भी पढ़े – भारत या एंटीगुआ… किसको मिलेगा मेहुल चोकसी ? उल्टी गिनती चालू

उन्होंने बताया ‘‘इन बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और अध्ययन किया जा रहा है ताकि बच्चों में महामारी के प्रभाव के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके. विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोविड-19 की तीसरी लहर आयी तो उसका सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ने की आशंका है.’’

सभी जिलों में टीम बनाकर दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

त्रिपाठी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर टीकाकरण पर जोर दे रही है और उसे जुलाई से बड़ी संख्या में टीके भी मिलने लगेंगे. इसके अलावा, राज्य के सभी 24 जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य और इलाज को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़े – 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, नए मामलो में भी कमी

उन्होंने बताया ‘‘इस उद्देश्य से सभी जिलों में छह-छह चिकित्सकों एवं उनके सहयोगियों की टीम बनाकर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वहां के बाल चिकित्सालयों की संख्या तथा उनकी स्थिति तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की अपडेटेड रिपोर्ट तलब की गयी है.’’

कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए योजना

दूसरी ओर, राज्य सरकार कोविड महामारी से अभिभावकों की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों की देखरेख के लिए भी इंतजाम कर रही है.

इसके लिए झारखंड वैधानिक सेवा प्राधिकरण ने राज्य स्तर पर ‘प्रोजेक्ट शिशु सदैव त्वया सह’ शुरू किया है. झालसा के प्रशासनिक अध्यक्ष, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने सोमवार को यह परियोजना आरंभ की.

यह भी पढ़े – वैक्सीनेशन के नाम पर ‘काला खेल’, गुजरात में मृत व्यक्तियों को लगा ‘जीवन’ टीका

चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की शुरू

पिछले माह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का पता लगाने और उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रांची जिला प्रशासन ने भी अन्य जिलों की तरह चाइल्ड केयर हेल्पलाइन जारी की है.

सूत्रों ने बताया कि जिला कल्याण पदाधिकारी की निगरानी में चलने वाली चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में ऐसे मामलों को देखने और तत्काल सहायता करने के लिए एक टीम बनाई गई है.

यह भी पढ़े – #CoronaThirdWave: ऐसा क्या खाएं कि मजबूत हो बच्चों की इम्यूनिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here