पूरे देश में एक नया माहौल है…प्रभु श्रीराम का जन्मदिन 500 साल बाद आया…PM MODI

0
9

द लीडर हिंदी: देश भर में आज राम नवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 अप्रैल) को असम और त्रिपुरा के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले असम के बारपेटा लोकसभा क्षेत्र के नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राम नवमी की बधाई दी और अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर बात की.पीएम ने राम लला के सूर्य तिलक का भी जिक्र किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आज राम नवमी का ऐतिहासिक अवसर है. 500 सालों के इंतजार के बाद आखिर भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. प्रभू राम को सूर्य तिलक कर उनका जन्मदिन मनाया जाएगा. आज देश सदियों की साधना की, पीढ़ियों के बलिदान की सिद्ध को सेलिब्रेट कर रहा है.

पीएम ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए कहा “अब 12 बजने में कुछ ही पल बाकी हैं.अयोध्या में और पूरे देश में प्रभू राम के जन्मोत्सव का बहुत बड़ा उत्सव चल रहा है. हम भी उससे जुड़ना चाहते हैं. भले हम अयोध्या नहीं पहुंच पाए. अभी कुछ ही पल में वहां पर सूर्य तिलक होने वाला है. सभी लोग अपने मोबाइल के प्लैश लाइट चालू करें. हम अपने मोबाइल की लाइट से भगवान राम को प्रणाम करें. हमारे साथ बोलिए, जय श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम, जय जय श्री राम. इस दौरान रैली में आए लोगों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए.पीएम ने कहा कि पूरे देश में एक नया माहौल है. भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है. जब उन्हें अपना जन्मदिन अपने घर में मनाने का सौभाग्य मिला है.

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार का बुधवार आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नालबाड़ी में रैली को संबोधित किया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था. 2019 में मोदी एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है, तब मोदी गारंटी लेकर आया है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.

बिना भेदभाव योजनाओं का मिलेगा लाभ
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए ने देश के हर नागरिक तक पहुंचने और उन्हें वे सुविधाएं प्रदान करने का फैसला किया है जिनके वे हकदार हैं. अगले 5 सालों में, 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे. ये गरीबों और सभी को बिना किसी भेदभाव के मिलेंगे. 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. मोदी उनका ख्याल रखेंगे.बिना किसी भेदभाव के इलाज होगा.

पीएम ने कांग्रेस पर किया वार,कहा अलगाववाद को बढ़ावा दिया
संबोधन के दौरान मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है. जिस नॉर्थ-ईस्ट को कांग्रेस ने केवल समस्याएं दीं. भाजपा ने इसे संभावनाओं के स्रोत में बदल दिया है. कांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया और मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए जो कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर सकी, मोदी ने 10 सालों में किया.

फणी भूषण बारपेट से चुनाव लड़ रहे
बतादें बारपेटा लोकसभा क्षेत्र में एनडीए की तरफ से असम गण परिषद के नेता फणी भूषण चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने असम में असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल के साथ गठबंधन किया है. AGP बारपेटा और UPPL कोकराझार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा बाकी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

आपको बता दें चले असम में लोकसभा की 14 सीटें हैं.यहां शुरुआती 3 फेज में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होने वाली है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 9 सीटें जीती थीं