बरेली का वो काम… जो ग़रीब बच्चे-बच्चियों को पैरों पर खड़ा कर रहा

0
17

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पढ़ाई के साथ नौकरी की फ्री तैयारी है. बीइंग ए लाइफ फाउंडेशन और वेदांता ग्रुप एक ऐसी कोशिश करने जा रहे हैं, जिससे किसी भी ग़रीब बच्चे या बच्ची की पढ़ाई पैसों के अभाव में बंद नहीं होगी. 2 हज़ार बच्चों के लिए 90 लाख की स्कॉलरशिप का इंतज़ाम किया गया है.

नाइन से लेकर ट्वेल्थ 12 तक के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. बरेली के साथ आसपास के बच्चों के लिए भी मौक़ा है कि वो अपना मुस्तक़बिल रोशन कर सकें. इसके साथ ही इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली बच्चियों को पढ़ाई के साथ एसएससी की तैयारी भी कराई जा रही है. दिल्ली और हैदराबाद से एक्सपर्ट बुलाकर. ताकी वो पढ़ने के बाद अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार में ख़ुशहाली ला सकें.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/mohammad-muizzus-landslide-victory-in-maldives-got-more-than-two-thirds-of-the-seats/