बरेली में सद्दाम के घर पर हमले का सच… गांव के प्रधान ने बताया

0
40

द लीडर हिंदी : लड़के-लड़कियों में मुहब्बतें भीड़ में नफ़रत भरने का काम कर रही हैं. ख़ासतौर से यूपी के ज़िला बरेली में मुहब्बत का यह फ़साना पुलिस के साथ अमन पसंदों को भी फिक्रमंद किए हुए है. पुलिस जैसे-तैसे भोजीपुरा के मामले को तूल पकड़ने के बाद कंट्रोल किए है लेकिन सिरौली में ऐसा नहीं हो सका. वहां उस मुस्लिम लड़के सद्दाम के घर पर हमला बोल दिया गया, जो गुज़री 28 जुलाई को गांव से दूसरे संप्रदाय की लड़की को ले गया था. लड़की बालिग़ थी. जब हंगामा मचा तो लड़के घरवालों ने ही अपने लड़के और उसके साथ गई लड़की को बुलवा लिया. लड़की को सहमति बनने पर उसके घरवालों को दे दिया. तय हुआ कि इस मामले में लड़की वालों की तरफ से कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन लड़की के घर पहुंचने के बाद गांव में वो हुआ, जिसकी सुगबुगाहट पिछले कई दिन से सुनाई दे रही थी.

बड़ी आबादी ने कम आबादी वाले घरों में से एक सद्दाम के यहां हमला बोल दिया. चूंकि सद्दाम के घरवालों को पहले से एलर्ट किया जा चुका था, इसलिए उन्हें तो आंच नहीं आई लेकिन घर आगज़नी और तोड़फोड़ के हवाले हो गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस एक्शन में आई तो उसे भी भीड़ के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा. 112 की जीप में तोड़फोड़ कर दी. एसएसपी अनुराग आर्य ने एसएचओ सिरौली लव सिरौही, हल्क़ा इंचार्ज सतवीर सिंह और चंदूपुरा शिवनगर के बीट कांसटेबिल को सस्पेंड कर दिया. बवाल के बाद गांव में शनिवार को मीडिया के लोग पहुंचे तो देखिए वहां से क्या सच सामने आया है. गांव के प्रधान ने कम लफ़्ज़ों में बता दिया कि क्या और कैसे हुआ.प्रधान बोले पुलिस को डर था कि ग़ुस्सा छलक सकता है .अब से पहले दोनों संप्रदाय मिल-जुलकर रहते आए थे.https://theleaderhindi.com/the-student-did-not-want-to-go-to-school-so-he-threatened-to-blow-it-up-with-a-bomb/