
द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में 29 से 31 अगस्त तक आला हज़रत का उर्स मनाया जाएगा. दूर दराज से लोग इसमे शिरकत करने आएगे. जिसके चलते तीन दिन तक चलने वाले इस उर्स में हनीफ़ भाई के कबाब का जायका भी जायरीन ले सकेंगे. क्योकि उर्स में आने वाले ज़ायरीन को कम दाम पर कबाब मिलेगा. बतादें क़िला के मुहल्ला ज़खीरा में छोटी दुकान की बड़ी लज़्ज़त है.क्योकि 40 साल बाद भी कबाब का वही पहले जैसा जायका बरकरार है.