तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कावड़ियों को मारी टक्कर ,जिसमे 7 लोग की मौके पर मौत और बाकी लोग घायल

THE LEADER:हाथरस में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, बताया जा रहा है यह सड़क हादसा आगरा -अलीगढ़ हाईवे पर हुआ है। हाईवे पर तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने कांवड़ यात्रा से वापस आ रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी हैं ।जिससे ट्रक की चपेट में आने स मौके पर ही सात कावड़ियों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है ,जनपद के सादाबाद थाना इलाके के हाथरस-आगरा मार्ग के बढार चौराहा पर यह हादसा हुआ है। जहां पर शनिवार रात करीब 2.30 बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने कांवड़ियों के एक जत्थे को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 7 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है ।इस घटना के बाद एक कांवडिया ने बताया, “हम ढाबे पर खाना खा रहे थे, तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया। दुर्घटना में 7-8 लोग घायल भी हुए हैं और 7 लोगों की मौके पर मृत्यु हुई है। यह लोग ग्वालियर जा रहे थे।” इस घटना की जानकारी हाथरस में आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के द्वारा दी गयी हैं।।

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…