बरेली में ITI प्रिंसीपल के साथ चला गया उनकी मौत का राज़

0
30

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में रात ऐसा हादसा हुआ, जो अब से पहले शायद ही किसी ने सुना हो. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI के प्रधानाचार्य शिव रामकृष्ण रात में सीबी गंज स्थित आवास से महानगर गए थे. कार ख़ुद ड्राइव की और वापस भी लौट आए. तब जबकि आवास पर कार पार्क कर रहे थे. वो तेज़ रफ़्तार के साथ दीवार से टकराई. धमाके की आवाज़ पर ITI परिसर में लोग घबरा गए. देखा तो 52 वर्षीय शिव रामकृष्ण बुरी तरह से ज़ख़्मी थे. पुलिस को सूचना दी गई. उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीबीगंज इंस्पेक्टर राधेश्याम का कहना है कि कार के दोनों एयरबैग खुलकर फट गए थे.

पुलिस ने रात में पूछताछ की लेकिन हादसे के वक़्त ज़्यादातर लोग सोये हुए थे. ITI प्रिंसीपल की पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं. पत्नी लखनऊ में अध्यापिका हैं. वहीं घर है. बच्चे भी बाहर पढ़ रहे हैं. सुबह सभी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे. द लीडर हिंदी ने वहां परिजनों से बात करने का प्रयास किया तो सदमे के सबब कोई बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. दर्दनाक हादसा कैसे हुआ, यह तो शिव रामकृष्ण ही बता सकते थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पोस्टमॉर्टम करा रही है लेकिन उससे भी यह पता नहीं लग पाएगा कि क्लच के बजाय एक्सीलेटर इतना ज़्यादा कैसे दबा की, कार तेज़ स्पीड से दीवार में जा घुसी. शिव रामकृष्ण आठ माह पहले बाराबंकी से ट्रांसफर होकर बरेली की सीबीगंज स्थित ITI आए थे. दो महीने पहले ही उन्होंने फुल्ली ऑटोमेटिक टाटा नेक्सॉन कार खरीदी थी.

https://theleaderhindi.com/former-union-minister-santosh-gangwars-wife-passed-away-breathed-her-last-early-in-the-morning-at-medicity-hospital-bareilly/