बरेली में एसएसपी दफ़्तर पहुंच गया फायरिंग कांड का इनामी

0
91

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में सरेआम फायरिंग करने के आरोपी अब जेल जा रहे हैं. बिल्डर राजीव राणा के एक और भाई ने मंगलवार को एसएसपी दफ़्तर पहुंच सरेंडर कर दिया. पुलिस उसे तलाश कर रही थी. उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वो हाईकोर्ट के राहत की कोशिश में लगा है. दोपहर अचानक एसएसपी दफ्तर में दिखाई दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में उसे सीओ की गाड़ी से थाने भेज दिया गया. उसके खिलाफ़ थाना इज़्ज़तनगर में मुक़दमा दर्ज है, जो पीलीभीत बाईपास पर पिछले दिनों दिनदहाड़े फायरिंग से जुड़ा है, जो करोड़ों के प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए की गई थी. इसके वीडियो देशभर में वायरल होने के बाद पुलिस को फ़ज़ीहत का सामना करना पड़ा.

इज़्ज़तनगर इंस्पेक्टर समेत सात पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया. बाद में उस वक़्त के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का तबादला भी कर दिया गया था. सरेंडर करने वाले गौरीशकंर पर एसएसपी की तरफ से 25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. गौरीशंकर से पहले इसी तरह उसके भाई राजीव राणा और उसके बाद संजय राणा ने सरेंडर किया था. पुलिस अब तक इस बेहद चर्चित मामले में दोनों गुटों के 32 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 5 एनकाउंटर में पकड़े गए हैं. राजीव राणा का सिटी स्टार होटल-घर और दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय का सांवरिया रिसॉर्ट बीडीए तोड़ चुका है. तोड़फोड़ की यह कार्रवाई कुछ और बिल्डिंग पर भी होनी है.