प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद समेत राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफ़ा, कही ये बात

0
16

द लीडर हिंदी: नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. इस्तीफे से पहले आखिरी मंत्री परिषद की बैठक में चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा कि हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, नंबर गेम चलता रहता है.वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ राष्ट्रपति को इस्तीफ़ा सौंपा, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया.

राष्ट्रपति ने पीएम और उनकी मंत्रिपरिषद से नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभाले रखने का निवेदन किया. बतादें मंगलवार को हुई लोकसभा चुनावों की मतगणना में बीजेपी 240 सीटों पर जीती, वहीं कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के खाते में 37 सीटें आई हैं और 29 सीटों के साथ टीएमसी चौथे नंबर पर रही है.