100 करोड़ में ‘राज्यसभा सदस्य और गर्वनर’ बनाने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 गिरफ्तार, खुद को बताते थे CBI अफसर

द लीडर। नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी के तो कई मामले आपने सुने होंगे। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि, 100 करोड़ रुपए दो राज्यपाल बना देंगे और राज्यसभा में सीट दिला देंगे। जी हां सीबीआई ने 100 करोड़ रुपए लेकर राज्यपाल और राज्य सभा सदस्य बनाने का दावा करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है।

खुद को CBI अफसर बताते थे आरोपी

सीबीआई ने ऐसे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो राज्यसभा सीट और राज्यपाल पद दिलाने के झूठे वादे कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ये गैंग 100 करोड़ की ठगी करने की कोशिश में लगा हुआ था।

यह गैंग खुद को सीबीआई मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी होने का दावा करते हुए राज्यसभा सांसद और गवर्नर बनवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले थे।


यह भी पढ़ें: कटरीना-विक्की को धमकी देने वाला युवक मनविंदर सिंह गिरफ्तार, इंस्टाग्राम बायो में एक्ट्रेस को बताया अपनी पत्नी

 

फिलहाल सीबीआई ने फर्जी सीबीआई अधिकारियों को गिरफ्तार करते हुए उनके गैंग का भंडाफोड़ किया है। वहीं इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सात जगहों पर छापेमारी भी की। जहां से सीबीआई को आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है।

गैंग के चार लोगों को किया गिरफ्तार

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी के मुताबिक, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें लातूर के रहने वाले कमलाकर प्रेम कुमार बंडगर, दिल्ली के रहने वाले महेंद्र पाल अरोरा, गाजियाबाद के रहने वाले अभिषेक और मुंबई के रविंद्र विट्ठल नायक शामिल है।

इसके अलावा एफआईआर में दिल्ली के एक अन्य निवासी मोहम्मद एजाज खान का नाम भी शामिल है। जो लोगों को बेवकूफ बनाकर ऐसे ही ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

100 करोड़ रुपए की ठगी करना मकसद

सीबीआई की एफआईआर में इस गैंग पर आरोप लगाया गया है कि, इन लोगों का मकसद 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का था। सीबीआई को छापेमारी के दौरान कई व्हॉट्सएप चैट मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है।

फिलहाल सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। और इनके गैंग के और भी सदस्यों का पता लगाया जाएगा। वहीं अब तक इनके द्वारा की गई धोखाधड़ी की भी जांच की जाएगी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग राज्य सभा सीटों और राज्यपाल पद का झूठा वादा करके लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश की फिराक में थे।

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, ये लोग खुद को सीबीआई का वरिष्ठ अफसर बताकर लोगों से ठगी करते थे। इसके साथ ही ये लोग अपना ज्यादा प्रभाव दिखाने के लिए खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर भी लोगों को बरगलाते थे।

CBI ने आरोपियों के मंसूबों पर फेरा पानी

एफआईआर के मुताबिक, आरोपी राज्यसभा की सीट दिलवाने, राज्यपाल के रूप में नियुक्ति करवाने और केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों के अधीन आने वाली विभिन्न सरकारी संस्थाओं का अध्यक्ष बनवाने का झूठा आश्वासन देकर आम लोगों से भारी-भरकम पैसे ऐठते थे।

इतना ही नहीं, आरोपी ने 100 करोड़ रुपये के बदले राज्यपाल बनाने की भी पेशकश की थी। लेकिन सीबीआई ने पैसे के लेन-देन से ठीक पहले आरोपियों को पकड़ लिया। और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।


यह भी पढ़ें:  मंकीपॉक्स ने डराया : अब तक 75 देशों में फैला वायरस, WHO ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित किया

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…